सड़क दुर्घटना में घायल आठ वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत पर भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में घायल आठ वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत पर भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन
प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के नाथभट्टा चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीरत हालत में इलाजरत आठ वर्षीय बालक की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने एनएच 81 मुख्य सड़क को टायर जलाकर एवं बांस का बल्ला घेर कर दो घंटा तक जाम कर विरोध जताया. इससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सात बजे अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैदा गांव निवासी सिताबूर रहमान, उम्र साठ वर्ष पिता जरजीस और जाकिर हुसैन उम्र साठ वर्ष, उकसा टाल निवासी रोशना थाना क्षेत्र के नाथ भट्टा चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर मिनी ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया था. जिसमें दोनों घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया था. स्थिति काफी नाजुक रहने के कारण सदर अस्पताल से दोनों को मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर कर दिया गया था. गुरूवार को सिताबुर रहमान उम्र साठ वर्ष पिता मोहम्मद जरजीस की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. इस खबर को मालूम होते ही मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस से वापस घर ले जा रहे शव को रोशना थाना क्षेत्र के नाथ भट्टा चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर मिनी ट्रक चालक पर मामला दर्ज करने, चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लागाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर तकरीबन दो घंटा तक टायर जलाकर एवं बांस का बल्ला घेर कर एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम कर दिया. रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी, प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उतरी लालगंज पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद, बैदा पंचायत के मुखिया जमाल सहित दर्जनों समाजसेवी ने मृतक के परिजनों को समझाते बुझाते हुए तकरीबन दो घंटा बाद एनएच 81 मुख्य सड़क का जाम हटाया. जिससे एनएच 81 मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगे सैकड़ों वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने शीघ्र जांच कर मुआवजा की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
