डीआरएम ने पूर्णिया व रानी पतरा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने पूर्णिया व रानी पतरा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 7:18 PM

कटिहार डीआरएम के नेतृत्व में सोमवार को सीनियर डीसीएम एवं सीई के साथ रेल अधिकारियों ने कटिहार रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया व रानीपतरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम किरेंद्र नरह के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम अनूप कुमार एवं सीई उन्नति शक्ति सहित अन्य रेल अधिकारियों के साथ कटिहार मंडल के अंतर्गत स्थित पूर्णिया व रानीपतरा रेलवे स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं व संचालन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का बारीकी से अवलोकन किया. रानीपतरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. निरीक्षण दल ने विशेष रूप से मार्चेंट रूम, लैबर रूम, प्रतीक्षालयों व अन्य सेवा कक्षों का निरीक्षण करते हुए उनकी स्थिति का आकलन किया. रानीपतरा स्टेशन पर श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार और सुधार से जुड़ी आवश्यकताओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. पीआरएनए स्टेशन के गुड्स शेड, सर्कुलेटिंग एरिया, अन्य परिचालनिक स्थानों का भी निरीक्षण किया. टीम ने परिसर में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा उपायों व संरचनात्मक सुधारों से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किया. निरीक्षण दल ने दोनों स्टेशनों को यात्रियों और कर्मचारियों के लिए और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं बेहतर रूप से विकसित किए जाने पर विशेष बल दिया. कटिहार रेल मंडल सभी यात्री-सहूलियत संबंधी कार्यों में लगातार सुधार एवं पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है