बैंड टीम के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर डीपीओ ने जतायी नाराजगी

बैंड टीम के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर डीपीओ ने जतायी नाराजगी

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 6:49 PM

कटिहार जिले के विद्यालयों में बैंड टीम का गठन व उसकी प्रस्तुति नहीं करने पर प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नाराजगी जतायी है. सभी सभी संबंधित विद्यालय प्रधान को लिखे पत्र में डीपीओ ने कहा है कि जिला के सभी सरकारी, निजी, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पीएमश्री माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बैंड टीम की राज्यस्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए पंजीयन एवं विद्यालय बैंड टीम का प्रस्तुतीकरण दिनांक 20-11-2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से करने संबंधी निर्देश पूर्व में प्रेषित किया गया था. अबतक जिला से किसी विद्यालय के द्वारा बैंड टीम का पंजीयन नहीं कराया गया है, अत्यंत खेद का विषय है. पत्र में कहा गया है कि विगत वर्षों में कुछ विद्यालयों द्वारा आईएसबीसी में प्रतिभागिता के लिए स्कूल बैंड टीम का गठन एवं प्रशिक्षण भी किया गया है. डीपीओ ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी सरकारी, निजी, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं पीएमश्री माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय का पंजीयन एवं विद्यालय बैंड टीम की प्रस्तुतीकरण संबंधी वीडियो को दिनांक 20-11-2025 तक अनिवार्यरूप से राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता के लिए संबंधित लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है