कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का हुआ वितरण
कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का हुआ वितरण
मनिहारी कौशल विकास केन्द्र मनिहारी में प्रशिक्षणार्थी के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. सितंबर व नवम्बर 2024 बैच के 120 छात्र व छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया. बिहार सरकार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम के तरह छात्र व छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कंप्यूटर स्किल, भाषा कौशल, व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया. सेन्टर कार्डिनेटर नीरज कुमार, लर्नर फेसिलेटर मेहरूण निशा, शिक्षक रविन्द्र कुमार, नदीम ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलने पर सबा प्रवीण, सफ़ा प्रवीण, दीप्ति पांडे, खुशी कुमारी, तोसीब, करण रविदास, राजा कुमार, अंकित चौधरी, रानी कुमारी, मालती कुमारी, अनिशा प्रवीण, अंजली कुमारी, भारती कुमारी, जूही दिलनशी, लिलमुनि हेंब्रम, शहवाज, शमीम,नाजनी खातून, श्वेता कुमारी, अखिलेश यादव, प्रीति कुमारी, समीक्षा कुमारी, निर्जला कुमारी, रिया कुमारी, श्याम साह, टीनू रानी, सीता कुमारी, रोजी खातून आदि ने खुशी जाहिर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
