करोड़ों की राशि पानी की तरह बहाने के बावजूद शहर वासियों को शुद्ध पेयजल नहीं हो सका उपलब्ध

करोड़ों की राशि पानी की तरह बहाने के बावजूद शहर वासियों को शुद्ध पेयजल नहीं हो सका उपलब्ध

By RAJKISHOR K | June 6, 2025 7:23 PM

– शहर में कई पानी टंकी का हुआ निर्माण, सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाई गयी, पर सब कुछ हुआ व्यर्थ – शहरवासी आयरनयुक्त पानी पीने या डब्बा बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर कटिहार कटिहार शहर में नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावा पांच वर्ष बीतने के बाद भी हवा हवाई बनकर रह गया है. करोड़ों की राशि पानी की तरह बहाने के बाद भी अधिकांश शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसका नतीजा है कि शहरवासी आयरनयुक्त पानी पीने या डब्बा बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि कार्य कर रहे बुडको के पदाधिकारियों का दावा है कि करीब आठ हजार से अधिक घराें को शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है. जबकि 35333 करीब घरों को नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का कार्य पिछले पांच वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. प्रथम फेज के तहत 150 करोड़ की राशि से विभिन्न वार्ड के घरों में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाना था. इसके लिए कई पानी टंकी का निर्माण किया गया. सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछायी गयी पर सबकुछ व्यर्थ साबित हो रहा है. ऐसा इसलिए कि विभाग के दावे के अनुसार अब तक महज आठ हजार घरों तक नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाया जा सका है. शहर के प्रबुद्धजनों की माने तो दूसरे फेज के तहत 45 करोड़ की राशि से पानी पहुंचाने का कार्य किया जाना था. अब विभाग की ओर से शेष रह गये घरों में पहुंचाने के लिए राशि वृद्धि कर विभाग को तीसरे फेज के लिए भेजी गयी. प्रथम फेज के तहत नल जल योजना के तहत घरों तक पहुंचायी गयी पाइप लाइन की हालत भी धीरे धीरे खराब हो रही है. ऐसा इसलिए कि कहीं सड़क के ऊपर तो कहीं से चोरो के द्वारा हाथ सफाई कर उड़ा लिया गया. वार्ड के विभिन्न सड़कों पर पाइप ऐसे बिछाये गये है कि आने जानेवाले राहगीर टकरा कर घायल हो जाते हैं. कहीं पाइप लिकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी नाले में बहाया जा रहा है. इसे देखनेवाला कोई नहीं है. कार्य पूरा हुआ नहीं कि जल कर लगाने के फिराक में है निगम कई वार्ड पार्षदों की माने तो नल जल के तहत किये गये कार्य आधा अधूरा ही है. विभाग का दावा है कि करीब 13 वार्ड में नल का जल पहुंचा दिया गया है. अभी भी कई घरों में पानी पहुंचाना शेष रह गया है. इसके बाद भी निगम प्रशासन द्वारा जल का कर लगाने की प्लानिंग किया जा रहा है. इसको लेकर चर्चा कुछ दिन पूर्व पदाधिकारियों द्वारा किया जा चुका है. वार्ड के लोगाें की माने तो निगम की ओर से कई कर वसूले जा रहे हैं. अब पानी के लिए कर वसूलने की तैयारी लोगों के ऊपर आर्थिक दवाब बढ़ाने के सामान है. अधिकांश घरों में पहुंचाया जा रहा नल का जल एक से आठ वार्ड तक के घरों में विशुद्ध रूप से नल का जल पहुंचाया जा रहा है. दो फेज में कार्य पूरा किया गया है. जिसमें तेजा टोला, मिरचाईबाड़ी, ड्राइवर टोला समेत कई मोहल्लों के घरों में नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है. नौ जगहों पर पानी टंकी का निर्माण हुआ है सभी चालू है. विकास कुमार, परियोजना निदेशक, बुडको

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है