खेल मैदान का पूर्व डिप्टी सीएम व विधान पार्षद ने किया शुभारंभ
खेल मैदान का पूर्व डिप्टी सीएम व विधान पार्षद ने किया शुभारंभ
हसनगंज प्रखंड के कालसर व जगरनाथपुर पंचायत में गुरुवार को मनरेगा योजना तहत बने खेल मैदान का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत कालसर पंचायत व जगरनाथपुर पंचायत में खेल मैदान का उद्घाटन किया. कालसर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनाथपुर थेगुवा में 9,24000 की लागत राशि से व जगरनाथपुर पंचायत के बघुवाकोल शिव मंदिर प्रांगण में 9,92,700 की लागत राशि से बने खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित किए गए हैं. अब खेल मैदान बनने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता व उत्साह वर्धन भी होगा. साथ ही युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. खेल मैदान में गांव के युवाओं को खेलने के लिए बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो खेलों की सुविधा विकसित की गयी है. प्रमुख नीलू देवी, मुखिया में सागर यादव, रीना देवी, रानी देवी, मनोज कुमार मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास,पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव, पंचायत समिति सदस्य अजीमुद्दीन, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र मंडल, पप्पू मंडल, अशोक यादव, अजय अग्रवाल, चंद्रभूषण ठाकुर, सरपंच तल्लु हेंब्रम, इस्तव अली, शिव किशोर मंडल, सोशल सिंह ,कृत्यानंद महतो, उपमुखिया रवि कुमार, वार्ड सदस्य में नीरा देवी, गौतम कुमार, विनोद मंडल, हृदय नारायण उरांव, वार्ड सदस्य समसुल, गुलाब यादव सहित पंचायत रोजगार सेवक में रवि कुमार, शिवा कुमार व प्रधानाध्यापकगण, शिक्षकगण, बच्चे आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
