विधानसभा चुनाव: रैंडमाइजेशन के जरिए मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

विधानसभा चुनाव: रैंडमाइजेशन के जरिए मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 10:15 PM

कटिहार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभाओं के लिये मतगणना कार्मिकों का द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गत करने को लेकर गुरूवार को द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. समाहरणालय स्थित एनआईसी वीसी हॉल में सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न की गयी. द्वितीय रेंडमाइजेशन द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कार्मिकों (रिजर्व सहित) यथा काउंटिंग सुपरवाइजर 112, काउंटिंग असिस्टेंट 112, काउंटिंग ऑब्जर्वर 112, काउंटिंग सुपरवाइजर (पीबी) 21,काउंटिंग असिस्टेंट (पीबी) 42, काउंटिंग ऑब्जर्वर (पीबी) 21, एडिशनल असिस्टेंट 07 एवं एडिशनल ऑब्जर्वर 14 को संबंधित विधानसभा का कार्य आवंटित की गगी. जिला अंतर्गत कुल 2542 मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना कार्मिकों का महिला एवं पुरूष कुल 441 (रिजर्व सहित) कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा अनुमोदित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है