हंसवर के समीप सर्विस रोड देने की मांग, 28 को करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन

हंसवर के समीप सर्विस रोड देने की मांग, 28 को करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 7:52 PM

मनिहारी मनिहारी कै हंसवर समीप सर्विस रोड देने की मांग वहां के लोग कर रहे है. नारायणपुर- साहिबगंज फोर लेन सडक में हंसवर समीप चढ़ने के लिए सड़क नही दिया गया है. एनएच 131 ए पर सीएच टू प्लस 558 में सर्विस रोड नही दिया गया. केवाला पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंडल ने एक मांग पत्र मनिहारी एसडीएम को दिये है. मुखिया गीता देवी, सरपंच उदय रजक, पंसस मुन्ना रजक के भी हस्ताक्षर है. मांग पत्र में कहा गया है कि सांसद के माध्यम से परिवहन मंत्री और एनएचआई को सर्विस रोड को लेकर मांग पत्र भेजा गया था. लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं की गयी. शनिवार को उक्त मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है