घटना उद्भेदन में विलंब से पुलिस के प्रति लोगों में बढ़ रहा है असंतोष
घटना उद्भेदन में विलंब से पुलिस के प्रति लोगों में बढ़ रहा है असंतोष
कुरसेला थाना क्षेत्र में घटित अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. दियारा में किसान की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है. विगत 11 मार्च को मधेपुरा के युवक रामू मंडल के अपहरण कर हत्या घटना में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस घटना में अन्य आरोपित पुलिस के पकड़ से बाहर बना हुआ है. इसी तरह बीते 12 मार्च के रात कदम कुआं टेंगरिया टोला स्थित दिवंगत व्यवसायी अखिलेश प्रसाद जायसवाल के घर में तकरीबन 13 लाख के जेवरात नगदी के चोरी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस अब तक विफल रही है. जबकि उम्मीद किया जा रहा था कि पुलिस चोरी के इस घटना में संलिप्त चोरों का पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर जेवरात को बरामद कर लेगी. पुलिस के असफलता से लोगों में असंतोष बढता जा रहा है. क्षेत्र में मार्च माह के प्रथम पखवाड़े में थाना क्षेत्र में लगातार कई अपराधिक घटनायें घटित हुई है. सीमावर्ती क्षेत्र होने से दुसरे जिले के अपराधी इन क्षेत्रो में अपराध कर दूसरे जिले में जाकर छिप जाते हैं. पुलिस के लिये अपराध नियंत्रण चुनौती होता है. गंगा पार दियारा इलाके में अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना में पुलिस के लिए चुनौती बनती आई है. अपराधिक घटना का उद्भेदन नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. फलस्वरुप अपराधिक तत्व एक के बाद दुसरा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
