बाढ़ से हुई फसल क्षति आकलन का डीएओ ने दिया निर्देश
वर्ष 2025 में बाढ़ से फसल क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम पत्र जारी किया है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम किया पत्र जारी
कटिहार. वर्ष 2025 में बाढ़ से फसल क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम पत्र जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2025 में खरीफ मौसम में गंगा, कोसी के जलस्तर में अपेक्षित वृद्धि होने के कारण प्रखंड अंतर्गत फसल क्षति की संभावना है. इस संबंध में निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड के प्रभावित पंचायत अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ से हुई फसल क्षति का आकलन करें. यदि किसी प्रखंड में फसल क्षति हुई हो तो अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र भ्रमण करायेंगे. पंचायतवार फसलवार आच्छादित रकवा, फसल क्षति का रकवा से संबंधित अंचलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
