कृषि जन कल्याण चौपाल रथ को डीएओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कृषि जन कल्याण चौपाल रथ को डीएओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
– दो से 21 जून तक ग्राम पंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल में किसानों को किया जायेगा जागरूक कटिहार दो से 21 जून तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों के बीच प्रचार प्रसार एवं जागरूक किया जाना है. इसी के मद्देनजर शनिवार को संयुक्त कृषि भवन से जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रखंड कृषि अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग बिहार पटना के सचिव एवं निदेशक बामेती बिहार पटना के जारी निर्देश के आलोक में शारदीय खरीफ महाविद्यालय अंतगत दो से 21 जून तक जिले के सभी प्ंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल के माध्यम से किसानों के बीच प्रचार प्रसार एवं जागरूक किया जाना है. जागरूकता रथ के माध्यम से सरकारी योजनाओं समेत सक्सेस स्टोरी को किसानों के बीच प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर जिला स्तर से पंचायतों में आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने के लिए जिला नोडल पदाधिकारी के सात पदाधिकारियों को प्रखंड आवंटन किया है. सहायक निदेशक उद्यान मधुप्रिया को फलका एवं कुरसेला, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल को समेली, हसनगंज एवं आजमनगर, उपपरियोजना निदेशक आत्मा शशिकांत झा को कटिहार, कोढ़ा एवं बरारी, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सुदामा ठाकुर को अमदाबाद एवं मनिहारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार को बलरामपुर एवं मनसाही, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा को डंडखोरा, प्राणपुर एवं कौशिन अख्तर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई को बारसोई एवं कदवा प्रखंड के नामित किया गया है. सभी नामित कृषि पदाधिकारियों को कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में सम्बंधित प्रखंड के अनुसार कृषि विभाग, आत्मा के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के साथ साथ ग्राम पंचायत में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
