सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस व जुआ का खेल

सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस व जुआ का खेल

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 10:43 PM

बारसोई के खिदीरपुर में अवैध सट्टेबाजी किया गया खुलासा बारसोई बारसोई थाना क्षेत्र के खिदीरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस व अवैध जुआ कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिनों से देर रात तक यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील नृत्य आयोजित किया जा रहा था. जिसकी आड़ में अवैध सट्टेबाजी का बड़ा खेल चल रहा था. आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवक जुट रहे थे, जिससे क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि अश्लील डांस का बहाना बनाकर भीड़ बढ़ाई जाती थी, ताकि जुआ खेलने वालों की संख्या ज्यादा हो सके. जुआ के कारण युवाओं में नकारात्मक प्रभाव दिखने लगा और कई बार झगड़े की नौबत भी आ गई. बीती रात सूचना मिलने पर बारसोई थाना की टीम मौके पर पहुंची और जुआ में शामिल कुछ लोगों को जुआ राशि सहित हिरासत में लिया गया लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात पूछताछ के बाद उन सभी को छोड़ दिया गया. जिसके बाद अगले दिन फिर से अश्लील डांस के साथ जुआ का दौर शुरू हो गया. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के बिना ऐसे कार्यक्रम संभव ही नहीं हैं. इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है और युवाओं को भटकाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बारसोई थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि अश्लील डांस एवं जुआ के आयोजन की जानकारी उन्हें नहीं है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है