सिविल सर्जन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

सिविल सर्जन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 8:09 PM

– डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश कोढ़ा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार आर्या ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम सिविल सर्जन के माध्यम से समय-समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं. बैठक में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी एवं पदस्थापना से संबंधित जानकारी भी ली गयी. इस अवसर पर डॉ रोशन कुमार, डॉ अमित आनंद सहित सभी चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है