सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 6:40 PM

– दूर से आये कीर्तनी मंडली के संकीर्तन से भावविभोर हुए श्रद्धालु कटिहार बलरामपुर के निकट कलनाबाड़ी में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन बड़े ही धूमधाम से हो गया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष जगदीश दास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ये सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया था. इस बार के कीर्तन मंडली कोच बिहार, रसखोवा, लूतीपुर आदि जगह से मशहूर टीम आई थी. संकीर्तन से पहले सुधानी नदी से 1001 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली थी, 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया. जिसमें गांव के आसपास के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सफल बनाने में अध्यक्ष जगदीश दास, मकरचंद दास सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है