मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर निगम में महिलाओं की लगने लगी भीड़
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर निगम में महिलाओं की लगने लगी भीड़
– ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए है अलग-अलग प्रक्रिया नए महिलाओं को पहले एसएचजी ग्रुप में जुड़ कर करना होगा ऑनलाइन आवेदन कटिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली दस हजार रूपये की राशि को लेकर एक ओर जहां निगम कार्यालय में महिलाओं की भीड़ जुटने लगी है. दूसरी ओर इसके लिए आवेदन जमा करने को अंतिम तिथि के लिए भी अटकलबाजी तेज हो गयी है. कभी 12 तो कभी 15 सितम्बर अंतिम तिथि होने के कयास से महिलाओं में अफरा- तफरी का माहौल है. जिसको लेकर महिलाएं आवेदन जमा करने व पूछताछ के लिए प्रतिदिन आ रही हैं. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया है कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है. उन्हें समूह से जुड़ने के लिए विभाग द्वारा दिये गये पोर्टल बीआरएलपीएसडॉट इन पर जाकर अपना रजिस्टर्ड करायेंगी. उसके बाद नगर निगम एवं जीविका के पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद समूह में जोड़ते हुए इनके आवेदन को दस हजार रूपये के लिए अग्रसारित किया जायेगा. जो महिलाएं पूर्व से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. उनका आवेदन उनके क्षेत्र स्तरीय संगठन में बैठकर सम्बंधित सामुदायिक संसाधन व्यक्ति द्वारा एएलओ के माध्यम से आवेदन को सत्यापित करत नगर निगम को समर्पित करेंगी. उसके बाद सत्यापित महिलाओं के आवेदन को विभाग द्वारा दिये गये पोर्टल पर अंकित करते हुए जीविका को समर्पित किया जायेगा. जीविका द्वारा सभी सम्बंधित महिलाओं के व्यक्तिगत खाते में रोजगार के लिए दस हजार रूपये हस्तांरित करेंगी. इस योजना की राशि से किसी रोजगार में बेहतर कार्य करने पर दो लाख तक राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. अफवाहों पर नहीं दे ध्यान, नहीं देनी है अतिरिक्त राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि को लेकर किसी को अतिरिक्त राशि नहीं देनी है. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. मंगलवार से इसका पोर्टल ऑन किया गया है. जनसुविधा केन्द्रों पर इसकी जानकारी विशेष रूप से दे दी जायेगी. उनको भी लिंक दिया जायेगा. साथ ही नगर निगम कार्यालय में भी उनका ऑनलाइन किया जायेगा. इस योजना के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है. किन्हीं द्वारा 15 सितम्बर अंतिम तिथि बताया जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है, जो महिलाएं जब किसी समूह में जुड जायेंगी. उसी समय से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि का हकदार बन जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
