रसोइया, मासिक मानदेय 18 हजार करने की भरी हुंकार
रसोइया, मासिक मानदेय 18 हजार करने की भरी हुंकार
जिला सम्मेलन में अपनी मांगों को लेकर एक जुट हुए रसोइया कटिहार शहर के राजेंद्र आश्रम में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) का जिला सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ. जिसमें जिले के बड़ी संख्या में रसोइया इस सम्मेलन में भाग लिये. रसोइया यूनियन अररिया की अध्यक्ष कामायनी स्वामी ने कहा कि हम 38 जिला में संगठन मजबूत करने के उद्देश्य से सभी जिलों में सम्मेलन कर रहे हैं. इसके बाद हम पटना में बड़ी संख्या में जुटेंगे. एटक के राज्य के प्रतिनिधि कुमार बिंदेश्वर ने कहा कि सरकार अपने ही न्यूनतम मजदूरी कानून का उल्लंघन कर रही है. 11 वर्ष में मोदी सरकार ने एक रुपया भी मानदेय नहीं बढ़ाया. ऐसी मजदूर विरोध सरकार का हम विरोध करते हैं. सम्मेलन में रसोइया का मानदेय कम से कम 18000 किया जाय और साथ ही सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की गयी. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार मानदेय नहीं बढ़ाती है तो रसोईया व उनके परिवार अगले चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. जिला सम्मेलन के दौरान जिला कमेटी भी गठित की गयी. पानो देवी, नूरजहां, प्रशांत यादव सहित 11 सदस्यों को नामित किया गया. जितेंद्र पासवान को अध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन के अंत में एक रैली भी निकाली गयी जो राजेंद्र आश्रम से निकलकर डीपीओ (मध्यान भोजन) कार्यालय तक पहुंची. मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीपीओ को सौंपा गया. रसोइया के इस जिला सम्मेलन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप विस्वास, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आम्रपाली यादव भी शामिल हुई. जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी की संबोधित करते हुए कहा कि रसोइया की मांग जायज है. इस महंगाई के दौर में मानदेय 1650 रुपए दिया जा रहा है जो सही नहीं है. उन्होंने वादा किया की रसोइया की मांग को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा. इस अवसर पर चंद्रिका सिंह चौहान, जयकिशोर मंडल, ऊषा देवी, जयमंती, रीना देवी, दीपक कुमार, प्रियंका, आरती, आशीष रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
