जन सहयोग से अपराध नियंत्रण व आपसी सद्भाव बनाये रखना ही प्राथमिकता
जन सहयोग से अपराध नियंत्रण व आपसी सद्भाव बनाये रखना ही प्राथमिकता
डंडखोरा स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को नव पदस्थापित थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में पीपुल फ्रेंडली मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग का उद्देश्य आपसी समन्वय स्थापित कर डंडखोरा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देना है. जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए थाना देखना कहा कि आम जनों के सहयोग से न केवल अपराध नियंत्रण किया जायेगा. बल्कि आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल भी बनाये रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटना काफी दुखद है. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण एवं आम लोगों की सेवा के लिए है. अगर जन सहयोग मिलेगा तो अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल भी बना रहेगा. कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पिछले दिनों हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कहीं न कहीं से समन्वय का अभाव रहा है. प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई को भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ समाज में अपराध नियंत्रण किया जा सकता है स्थानीय लोग पुलिस को हमेशा सहयोग देने के लिए तैयार है. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख शुभम कुमार यादव, मुखिया निरंजन कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, महामंत्री संतोष कुमार साह, सरपंच दिनेश मंडल, प्रभारी सरपंच कमल विश्वास, भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल विश्वास, हरिमोहन सिंह, फैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि राजू मिस्त्री, पूर्व सरपंच कमल यादव, मनोज मंडल, मनोज ठाकुर, शेख रशीद मास्टर, धीरेन पाठक, विशाल शर्मा, प्रकाश हसदा, डब्लू अमीन, समाजसेवी राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
