कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का अभिनंदन

कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का अभिनंदन

By RAJKISHOR K | June 5, 2025 7:27 PM

कटिहार जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व मे स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में नव मनोनीत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि मै इनके पूर्व के कार्यशैली से भली भांति अवगत हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि निखिल अपनी कार्य क्षमता से एनएसयूआई के संगठन को अधिक मजबूती देगा. राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने निखिल का अभिनन्दन करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में एनएसयूआई संगठन का आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के समन्वयक जिशान अहमद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखूवाला, महिला जिलाध्यक्ष आम्रपाली यादव, नगर अध्यक्ष (बी) रिंकू मिश्रा, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, राज आनंद सिंह, सेवादल के मुश्ताक आलम, सऊद मुखिया, अंसार, सत्यनारायण चौधरी, वहाब, निरंजन पोद्दार, मसूद, रितेश ठाकुर, प्रियांशु कुमार, इंजीनियर अताउल हक, सोनू जायसवाल, विक्रम साह, शाह आलम, भूषण कुमार, अंकित झा, पीयूष राय आदि नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह का अभिनन्दन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है