उर्स आला हजरत के आयोजन को लेकर कमेटी की बैठक
उर्स आला हजरत के आयोजन को लेकर कमेटी की बैठक
बलिया बेलौन जामीया ताजुस शरीया लील बनात शेखपुरा रेजा नगर में 29 नवंबर को उर्स आला हजरत व जश्न रदा फात्मा ज़ोहरा कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर बुधवार को कमेटी सदस्यों ने बैठक की. अत्यधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है. अकीदतमंदों की सुविधा का खाश ख्याल रखने की बात कही. कमेटी से बिजली, पानी, पंडाल की व्यवस्था की जायेगी. जश्न उर्स आला हजरत व जश्न रदा फातमा जोहरा कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जामीया के नाजीम रहबरे शरीअत मौलाना मुफ्ती मोजीबुर रहमान मिस्बाही रिजवी ने बताया की इस मौके पर आला हजरत की याद में उर्स की महफ़िल सजेगी. दिन में महिलाओं की तालीम पर दूर दराज से आयी महिला मुकर्रीर की तकरीर, नात खानी, मुनकबत का आयोजन होगा. शाम में कुल शरीफ, कुरआन खानी, महफ़िले शमां, हल्का जिक्र, फातेहा खानी का आयोजन होगा. रात में मौलाना तौसीफ रेजा, मुफ्ती अशरफ जीलानी अजहरी, मौलाना शहरयार रेजा खान की तकरीर होगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हाजी एकबाल हुसैन, मौलाना मोहिबुल हसन, सालीम ज़र्राह, हाजी मुजफ्फर यजदानी, एकबाल हुसैन, सनौवर आलम, अरब आलम, इजहार आलम, हाजी नूर आलम, इस्लाम आजाद, तुफेल अहमद, जाहीद असगर, जुनेद अशरफी, अनीस आलम का सराहनीय योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
