बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीओ व मुखिया ने किया निरीक्षण

प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत के दियारा चांदपुर, टिका पट्टी में कोसी नदी में उफान आने से पश्चिम चांदपुर पंचायत के वार्डों में पानी प्रवेश कर गया है.

By RAJKISHOR K | August 12, 2025 6:59 PM

समेली. प्रखंड के पश्चिम चांदपुर पंचायत के दियारा चांदपुर, टिका पट्टी में कोसी नदी में उफान आने से पश्चिम चांदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 6, 7, 1, 2, 3 में लगभग एक सप्ताह से पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. लोग ऊंचे जगह पर शरण लेकर गुजर बसर कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया रंजन देवी ने इसकी जानकारी समेली अंचल अधिकारी को दिया. तत्पश्चात अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार, राजस्व कर्मचारी मिथुन सिंह, कपिल मुनि आदि ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. अंचल अधिकारी ने पंचायत के मुखिया को बताया कि जल्द ही पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार उर्फ होनी यादव, विवेकानंद यादव, अमित कुमार मंडल, सुजीत यादव, शिवनंदन यादव, गौतम यादव, हेमनारायण यादव, जयंत मंडल अवधेश मंडल, सकलदेव यादव, कपिल देव यादव आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है