विधानसभा चुनाव: एहतियात के तौर पर आज विद्यालय में पठन पाठन स्थगित

विधानसभा चुनाव: एहतियात के तौर पर आज विद्यालय में पठन पाठन स्थगित

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 10:13 PM

कटिहार जिले के सात विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को होने वाले मतगणना को लेकर किसी तरह की विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो. इसके लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया है. इस आशय से संबंधित एक आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने जारी की है. डीइओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मतगणना कार्य शुक्रवार को के पूर्वाह्न 08.00 बजे से होना है. निर्देशानुसार यातायात प्रबंधन एवं जनहित के दृष्टिकोण को देखते हुए जिले के सभी सरकारी, निजी व अनुदानित विद्यालय, महाविद्यालय मदरसा संस्कृत विद्यालय एवं सभी कोचिंग संस्थानों में शुक्रवार को सभी प्रकार के पठन-पाठन कार्य को स्थगित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है