बाल संसद का किया गया गठन, बाल सांसदों को दिलाई शपथ
कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मेली में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संसद का गठन किया गया.
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मेली में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संसद का गठन किया गया. विद्यालय में मतदान के माध्यम से बाल सांसदों का चयन किया गया. जिसमें छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हिस्सा लिया. चुनाव के बाद प्रधानाचार्य अशोक कुमार पासवान ने नवनिर्वाचित बाल सांसदों को शपथ दिलायी. उन्होंने प्रत्येक बाल मंत्री को उनके विभाग व जिम्मेदारियों की जानकारी देते हुए प्रेरित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. इस अवसर पर प्लान इंडिया के जिला लीड अनिल कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि रैकिट कंपनी के सहयोग से हाइजीन एजुकेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है. उन्होंने बताया कि बाल संसद के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, स्वच्छता की आदतें और सामाजिक दायित्व निभाने की भावना विकसित होती है. विद्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, साफ-सफाई के वातावरण को बनाए रखने और सहपाठियों के बीच जागरूकता फैलाने में बाल सांसद अहम भूमिका निभा सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के सहायक शिक्षक आनंद कुमार, अनुष्का साहा, सुरेंद्र कुमार सुमन सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने स्वच्छता, अनुशासन और अपने कार्यों के प्रति समर्पण का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
