सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया बाल दिवस

सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया बाल दिवस

By RAJKISHOR K | November 15, 2025 7:12 PM

कोढ़ा बाल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया. बच्चों की प्रतिभा को पहचान देते हुए उन्हें मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. सभी संस्थानों में बाल दिवस का माहौल सुबह से ही उत्साहपूर्ण दिखाई दिया. बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी. वे पूरे जोश के साथ कार्यक्रमों में भाग लेते नजर आये. सरकारी विद्यालयों में आयोजित समारोह में विद्यालय प्रबंधन ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष लगाव ही इस दिवस की प्रेरणा है. प्रधानाचार्यों ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा और अनुशासन का महत्व समझाया. खेलकूद, चित्रकला, वाद–विवाद तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर मेडल पहनाए गये. उपस्थित अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया. दिनभर चले इन कार्यक्रमों ने बच्चों के भीतर उत्साह का संचार किया. शिक्षकों और संस्थान प्रमुखों ने आशा व्यक्त की कि बच्चे इसी तरह अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए आगे बढ़ते रहेंगे. समाज व देश का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है