शैक्षणिक दूध केंद्र के बच्चों को दी पोशाक व अन्य सामग्री
शैक्षणिक दूध केंद्र के बच्चों को दी पोशाक व अन्य सामग्री
कटिहार समता ग्रामीण विकास व जीव दया फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित न्यूट्रीशन एवं शैक्षणिक दूध केन्द्र पोठिया घाट मुसहरी कटिहार के सेंटर पर 25 बच्चों को पोशाक, जूता, मौजा प्रदान किया गया है. बच्चों को पोशाक व अन्य सामग्री का वितरण करने के बाद समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि सेंटर में पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन 150 मिली लीटर दूध और पौष्टिक आहार प्रदान की जाती है. बच्चों को स्कूल जाने से पूर्व तैयारी करायी जाती है. जिला में कुल छह सेंटर यथा नाथनगर मुसहरी, चौमुखा मुसहरी, हाटबाड़ी बस्तौल मुसहरी, सिरसा मुसहरी, मंझेली उरांव टोली और पोठिया घाट मुसहरी में सेंटर संचालित है. वर्ष में दो बार बच्चों को ड्रेस प्रदान किया जाता है. मुख्य अतिथि व समाजसेवी मनोज कुमार मंडल ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ पोशाक प्रदान किया. गौतम कुमार मंडल, सेंटर संचालिका निम्मी कुमारी के साथ ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
