मौसम मं बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिली
मौसम मं बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिली
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में दोपहर करीब दो बजे अचानक मौसम ने करवट ली. तेज़ धूप व उमस भरे मौसम के बीच अचानक तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गयी. बदले मौसम से जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. दूसरी ओर आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. सबसे अधिक नुकसान गेड़ाबाड़ी के मुख्य बाजार में देखने को मिला. जहां तेज़ हवाओं के कारण फुटपाथ पर लगी कई अस्थायी दुकानें उड़ गयीं. दुकानदारों की प्लास्टिक की छतरियां, तिरपाल और टिन की छतें हवा में उड़ गयी. जिससे दुकानों में रखा सामान भीग गया और कुछ नष्ट भी हो गया. कई दुकानों के बोर्ड और टेंट टूटकर गिर पड़े. सबसे ज्यादा नुकसान छोटे-मोटे फुटकर विक्रेताओं को हुआ है. जिनकी रोज़ी-रोटी इन्हीं दुकानों पर निर्भर होती है. कई दुकानदारों ने बताया कि उनकी दिनभर की बिक्री और सामान पानी में भीग कर बर्बाद हो गया. कुछ दुकानों में फल, सब्जियां व कपड़े बिक रहे थे. जो पूरी तरह खराब हो गये. हालांकि आंधी और बारिश ने नुकसान पहुंचाया. लेकिन आमलोगों को भीषण गर्मी व उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली. पिछले कई दिनों से तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था. जिससे लोग बेहाल थे. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
