नशा मुक्त समाज के लिए गांव में चलाया जायेगा अभियान, ली शपथ

प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान एएनएम कर्मियों को समाज में नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने की शपथ दिलायी गयी.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 7:35 PM

कोढ़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान एएनएम कर्मियों को समाज में नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने की शपथ दिलायी गयी. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम से कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. बैठक में उपस्थित एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे गांव–गांव जाकर महिलाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करायें. लोगों को शराब, गांजा, तंबाकू, बीड़ी , सिगरेट,व अन्य तरह के सूखा नशा और अन्य नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जायेगा. जिसमें घर–घर जनसंपर्क, समूह बैठकों और स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे. इस दौरान सभी एएनएम ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को गंभीरता से आगे बढ़ायेंगी. बैठक में बीएचएम मुकेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन सहायक आशीष झा, बीएमसी शमयारा प्रवीण व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है