अमदाबाद मुख्य बाजार में जलजमाव से व्यवसायी परेशान

प्रखंड में हुई बारिश से नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

By RAJKISHOR K | May 27, 2025 7:10 PM

अमदाबाद. प्रखंड में हुई बारिश से नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुख्यालय स्थित बाजार में जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन से लेकर हाट बाजार करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय डिंपल सिंह, सुमित कुमार, राहुल, पिंटू आदि दुकानदारों ने बताया कि हल्की बारिश होते ही बाजार के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव हो जाता है. उन्होंने बताया कि 2022 में नगर पंचायत का चुनाव हुआ था. नगर पंचायत अब नारकीय पंचायत बनकर रह गया है. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन भी उदासीन बने हुए हैं. जलजमाव के कारण बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ता है. साथ ही लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों ने जल निकासी की अस्थाई समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है