एनडीए की सरकार में अफसरशाही हावी, घूसखोरी चरम पर पहुंचा : सांसद
प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों का दौरा कर तथा जगह-जगह समारोह आयोजित कर सांसद तारिक अनवर ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों का दौरा कर तथा जगह-जगह समारोह आयोजित कर सांसद तारिक अनवर ने जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र की बरझल्ला पंचायत के हरपडा गांव में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह को स्वास्थ्य से संबंधित घर पर मुलाकात कर पूछताछ किया गया. कहा गया कि एनडीए की सरकार में बिहार में जिस रफ्तार से विकास होना चाहिए वह रफ्तार घट गयी है. बिहार में घूसखोरी और भ्रष्टाचारी चरम पर है. अफसरशाही राज्य हो गया है. यूपीए की सरकार को बनाइए, यूपीए सरकार गरीब मजदूर नि:सहाय लोगों के लिए दर्जनों विकास योजना चला रही है. इनका लाभ उठायें. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय युवा महासचिव तौकीर आलम, प्रदेश महासचिव आफताब आलम, जिला संयोजक कंचन दास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश मंडल, जय नंदन मंडल, जवाहरलाल मंडल के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
