बीएलओ मतदाता के घर जाकर करेंगे सत्यापन

बीएलओ मतदाता के घर जाकर करेंगे सत्यापन

By RAJKISHOR K | June 28, 2025 7:28 PM

डंडखोरा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में परख कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक किया. बैठक में बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन करने का निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा, 26 जुलाई तक बीएलओ सभी वोटरों के घर जाकर उन्हें फार्म देंगे तथा मतदाता से वह फार्म भरकर लेंगे. बीएलओ मतदाता से भरा हुआ फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित प्रति भी लेंगे तथा उसे बीएलओ एप पर अपलोड करेंगे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि सभी 48 मतदान केंद्रो के बीएलओ को निर्धारित प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अनिल कुमार साह, शिक्षक संजय कुमार विश्वास, मिथिलेश कुमार, सेविका रिंकी देवी, कुसुम लता, विकास मित्र मनीष कुमार, सतीश कुमार, अनीता देवी, ममता देवी, वंदना कुमारी, अनुराधा विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है