भाजपा का बड़ी पार्टी के रूप में उभरना बिहार के लिए बड़ा संदेश

भाजपा का बड़ी पार्टी के रूप में उभरना बिहार के लिए बड़ा संदेश

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:35 PM

– एनडीए के पक्ष में प्रचंड बहुमत ने राजनीतिक पंडित के समीकरणों को किया ध्वस्त कटिहार बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में बिहार की जनता ने एनडीए के समर्थन में जबरदस्त मत प्रदान किया है. इस चुनाव में भाजपा एक बड़ी पाटी के रूप में सामने आयी है. भाजपा का बड़ी पार्टी के रूप में उभरना बिहार के भविष्य के लिए एक बड़ा संदेश है. यह बातें भाजपा कार्यसमिति के सदस्य सह सीनेटर शिवशंकर सरकार ने कही. कहा कि बिहार में एनडीए का अभूतपूर्व सफलता नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार हिट जोड़ी, विकास और विश्वास की जीत है. लगातार 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद बिहार में सत्ता में प्रचंड बहुमत से सरकार की वापसी ने सारे राजनीतिक पंडित का समीकरण को ध्वस्त कर दिया है. कटिहार में भी पूर्व उपमुख्यमंत्री पांचवीं बार जीत कर इतिहास रच दिया है. निशा सिंह व कविता पासवान, विजय सिंह ने दूसरी बार, दुलालचंद गोस्वामी ने विधायक बनकर वापसी की है. बलरामपुर जैसे क्षेत्र से संगीता देवी ने विधायक बनकर इतिहास रच दिया है. कटिहार में तीन महिला विधायक होना महिला सशक्तिकरण भी दिखता है. एनडीए के सभी विजयी प्रत्याशियों को उन्होंने बधाई दिया है. उम्मीद जताया है कि वंचित कार्य इनके कार्यकाल में पूरे किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है