बिहार बंद को लेकर भाजपा की आहूत हुई बैठक

बिहार बंद को लेकर भाजपा की आहूत हुई बैठक

By RAJKISHOR K | September 3, 2025 7:47 PM

– शहरवासियों से बंदी में सहयोग करने की अपील की कटिहार भाजपा के जिला अध्यक्ष व एनडीए के जिला संयोजक मनोज राय के नेतृत्व में मिरचाईबाड़ी स्थित सर्किट हाउस में विशेष व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर आपत्तिजनक बयान राजद कांग्रेस के द्वारा मंच पर दिए जाने को लेकर बिहार बंद को सफल बनाने को चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से कटिहार की आम जनता से बंदी को सफल बनाने को लेकर विशेष अपील की गयी. एनडीए जिला संयोजक मनोज राय ने कटिहार के सभी दुकानदार व जनता से शांतिपूर्ण तरीके से बंदी को सफल बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया. बैठक में मुख्य रूप से विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जदयू महानगर अध्यक्ष अमित शाह, जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी गौरव कश्यप, प्रियंका सिंह, निरंजन पोद्दार, अभिषेक सिंह, कटिहार जिला एनडीए के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है