मॉल के सामने से हुई बाइक की चोरी

मॉल के सामने से हुई बाइक की चोरी

By RAJKISHOR K | May 31, 2025 6:37 PM

कटिहार शहर के राजेंद्र पथ स्थित एक मॉल के सामने खड़ी बाइक की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. पीड़ित ने इस संदर्भ में नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. इस संदर्भ में पीड़ित देवराज भठ्ठा टोला निवासी एक मॉल में खरीदारी करने गया था. अपनी बाइक शॉपिंग मॉल के आगे खड़ी कर वह मॉल के अंदर चला गया. कुछ देर बाद जब वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी. जब इसकी शिकायत माल के प्रबंधक से किया तो उसने पल्ला झाड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है