बाइक सवार अपराधियों ने छिटाबाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या
बाइक सवार अपराधियों ने छिटाबाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या
– दो गोलियां सर और आंख के पास लगने से धीरज की मौके पर ही हो गयी मौत कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छिटाबाड़ी वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मुफस्सिल थाना पलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गये. धीरज कुमार पिता धनी लाल साह रविवार की देर रात दुर्गा स्थान से घर छींटाबाड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उन्होंने रेलवे की दो गुमटियों को पार किया और मोहल्ले के समीप पहुंचे. पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सामने से दो गोलियां मारी. गोली लगते ही धीरज सड़क पर गिर पड़ा. दोनों गोलियां सिर और आंख के पास लगने से धीरज की मौके पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सड़क पर निकले तो देखा कि धीरज की बाइक सड़क पर गिरी हुई थी. शव पास में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. मृतक के पिता किराना दुकान चलाते हैं. धीरज जमीन खरीद बिक्री का काम किया करता था. आशंका है जमीन विवाद या फिर आपसी रंजिश में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताते चलें की धनी साह को तीन पुत्र है. सबसे छोटा धीरज था. धीरज को एक पुत्र व एक पुत्री है. फिलहाल घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. कहते हैं पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खाली खोखे भी बरामद किया है. मृतक का कुछ अपराधिक हिस्ट्री है. पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस घटनास्थल एवं तकनीकी अनुसंधान से जांच में जुट गयी है. शीघ्र ही पुलिस हत्याकांड का उद्वेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. अभिजीत कुमार सिंह, अपर पुलिस उपाधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
