बाइक सवार खेल रही बच्ची को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

बाइक सवार खेल रही बच्ची को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:32 PM

कटिहार घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इबच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की दोपहर की है. मनिहारी थाना क्षेत्र के गोलिया की निवासी शहनाज खातून की बेटी सात वर्ष लताशा खातून घर के बाहर खेल रही थी. तभी तेज गति से बाइक सवार ने बच्ची को जोरदार धक्का मार दिया. बाइक के धक्के से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. सर बुरी तरह से फट गया. पांव बुरी तरह से छिल गये. परिवार वालों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची को देखने के बाद फर्स्ट ट्रीटमेंट करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्ची की मां शहनाज खातून ने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर ही सड़क किनारे खेल रही थी. तभी तेज गति से आ रहा बाइक सवार उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर मारने से बच्ची दूर सड़क पर जा गिरी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक सवार स्थानीय गांव का ही निवासी बताया जाता है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है