Bihar Crime: बिहार में आपसी विवाद के बाद खौफनाक कांड, गला काट कर महिला की हत्या
Bihar Crime: कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद में एक 42 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम में हत्या कर दी गई. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Bihar Crime: कटिहार. बिहार में गला काट कर एक महिला की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है. कटिहार जिले में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को आपसी विवाद में महिला की हत्या की गई है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद में एक 42 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम में हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अब तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं
मृत महिला की पहचान विशनपुर पंचायत के निवासी सुशील मंडल की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. वहीं महिला के मर्डर के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस घटना की सूचना पर सदर 2 डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ,बरारी और सेमापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामल की जांच कर रहे है. इस हत्याकांड में अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है.
Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत
