बेगुसराय का यात्री ट्रेन से काढागोला के फुटानी हाट मरिया के निकट गिरा, मौत
बेगुसराय का यात्री ट्रेन से काढागोला के फुटानी हाट मरिया के निकट गिरा, मौत
प्रतिनिधि, बरारी पूर्व मध्य रेलवे के काढ़ागोला बरौनी के मध्य फुटानी हाट मरथिया मस्जिद के निकट सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे ट्रेन से रेल यात्री की गिरने से मौत हो गयी. स्टेशन मास्टर एवं फुटानी हाट के जमी अहमद सहित ग्रामीण के सहयोग से सीएचसी सरकारी एम्बुलेंस से रेल यात्री को खून से लथपथ सिकन्दर कुमार, पिता दयानंद महतो को सीएचसी लाया गया. जहां डॉ मुकेश कुमार व सहायक विनोद राम ने सिकन्दर की जांच की. चिकित्सा ने सिकन्दर को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार ग्रामीण के सहयोग से रेल यात्री का मोबाइल नम्बर से पत्नी आरती देवी से बात की तो पता चला कि ग्राम हरिहरपुर तेघड़ा, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय का निवासी है. वह परिवार के भरण पोषण के लिए उड़ीसा मजदूरी करने जा रहा था. पति की ट्रेन से गिरकर मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की खबर मिलते हीं बरारी थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी पहुंच जांच में जुटी है. परिजनों को खबर मिलते हीं चिकित्सा से बात कर पता लिया. परिजन बेगुसराय से काढागोला के लिए रवाना हो गये है. परिजनों ने बताया है कि सिकन्दर को एक पुत्र एवं दो पुत्री है. उसकी परवरिश का सवाल है. जबकि रेल यात्री का शव का पंचनामा बनाने एवं पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
