बारसोई चोरी कांड का सात दिन में हो उद्भेदन, अन्यथा होगी कार्रवाई, एसपी
बारसोई चोरी कांड का सात दिन में हो उद्भेदन, अन्यथा होगी कार्रवाई, एसपी
– एसपी ने किया बारसोई थाना का निरीक्षण, अधिनस्थ अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश बारसोई एसपी वैभव शर्मा ने मंगलवार को बारसोई थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए. बारसोई में बढ़ रही चोरी की घटना पर उन्होंने कहा कि 2024 की तुलना में बारसोई में चोरी की घटना बढी है. जिस पर नियंत्रण करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर गश्ती में चौकसी बढ़ाने को कहा गया है तथा कमी होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है. निगरानी के लिए पंचायत वार टीम तैयार किया गया है. पेट्रोलिंग की पंजी बनाने की भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र मे संपत्ति मूलक अपराध न हो और जो अपराध हुए हैं. अनुसंधान में जो कमी रह गई है उसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चोरी कांड का 7 दिन में उद्भेदन करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. भाजपा नेता वरुण कुमार झा ने एसपी वैभव शर्मा से मिलकर उनके घर में लगभग एक महीने पहले हुई चोरी की घटना को लेकर बात की तथा उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक उद्भेदन नहीं किया गया है. एसपी ने भाजपा नेता वरुण कुमार झा को आस्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर नंदन कुमार, जेवा नियाज, राहुल कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
