केला की फसल को किया नष्ट, थाना में दिया आवेदन
केला की फसल को किया नष्ट, थाना में दिया आवेदन
समेली पोठिया थाना क्षेत्र के पोतिया ग्राम निवासी प्रेमलता देवी ने पोठिया थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में जिक्र किया है कि पिछले दिनों मेरे खेत में लगे केला का फसल को लगभग एक सौ पौधा जड़ से ही काट कर बर्बाद कर दिया गया है. जब मैं पशु चारा लाने खेत गयी थी तो ज्योतिष यादव का पुत्र कुणाल कुमार यादव व राहुल कुमार यादव ने मेरा केला फसल को नष्ट किया है. जब मैंने इसका विरोध किया तो गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये. तभी मैं घर आ गयी. प्रेमलता देवी ने बताया कि इससे पूर्व में भी वह लोग ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस पदाधिकारी के जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
