नशामुक्त भारत अभियान को लेकर 18 को जागरूकता कार्यक्रम

नशामुक्त भारत अभियान को लेकर 18 को जागरूकता कार्यक्रम

By RAJKISHOR K | November 15, 2025 6:46 PM

कटिहार नशा मुक्ति भारत अभियान को लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक ने दिशा निर्देश जारी किया है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देश में कहा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार की ओर से निर्देशित किया है कि नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रेडिक्शन योजना अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान के पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिनांक 18-11-2025 को गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उद्देश्य नशा मुक्त भारत अभियान की उपलब्धियों की ओर ध्यान आकृष्ट करना, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना है. नशे के विरूद्ध शपथ ग्रहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिता, रैली जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करायी जानी है. विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑनलाईन या ऑफलाईन के माध्यम से कटिहार जिला के जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर कर्मियों व जनसाधारणों के द्वारा दिनांक 18-11-2025 को 11:30 बजे पूर्वाह्न में नशे के विरुद्ध ऑनलाईन या ऑफलाईन शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिसमें अधिकाधिक जनसाधारण की भागीदारी अपेक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है