विधानसभा चुनाव: चार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह के लिया जायजा
विधानसभा चुनाव: चार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह के लिया जायजा
कटिहार. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार सीएच, माधव कुमार सिंह एवं रत्नाबंर निलय ने गुरुवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के क्रम में जिलान्तर्गत सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित स्थापित वज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार स्थापित वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था, विधान सभावार अधिष्ठापित सीसीटीवी एवं वज्रगृह पर निगरानी के लिए अभ्यर्थियों व अभिकर्त्ताओं के लिए बनाये गये ठहराव स्थल आदि का जायजा लिया गया. साथ ही अभ्यर्थियों के उपस्थित अभिकर्त्ताओं से भी जानकारी प्राप्त की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया. वज्रगृह निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह – जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान, निर्वाची पदाधिकारी 63 कटिहार सह सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
