ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी एफएसएल टीम

कोढ़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित गेड़ाबाड़ी बस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में स्थापित अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी कर ली.

By RAJKISHOR K | June 24, 2025 6:31 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित गेड़ाबाड़ी बस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में स्थापित अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोरी गयी मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की मूर्तियां शामिल हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम, डॉग स्क्वायड और जिला इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. टीमों ने मंदिर परिसर की गहन जांच कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाये. डॉग स्क्वायड के माध्यम से चोरों के भागने के रास्ते का भी पता लगाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई बार नगर प्रशासन को चेताया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां को बरामद कर लिया जायेगा. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है