शब ए कदर में शेहरी की व्यवस्था की

शब ए कदर में शेहरी की व्यवस्था की

By RAJKISHOR K | March 28, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन रमजान पर शब ए कदर की रात जामे मस्जिद शुकरी हाट रायपुर सोनैली में रात भर इबादत की व्यवस्था मस्जिद कमेटी की ओर से की गयी. रोजेदारों के लिए शेहरी की व्यवस्था की गयी थी. इमाम मौलाना इसराईल रिजवी, नायब इमाम मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बताया की शब ए कदर इबादत की रात है. लोग रात भर जग कर अल्लाह रब्बुल इज्जत की रजा के लिए इबादत किया. मस्जिद कमेटी के अफजल, मुबारक नवाब, मंजर, बब्लू, सरफराज, अफसर, नईमुद्दीन, बकरूद्दीन, लुकमान, इजहार, आंशिक का सराहनीय सहयोग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है