लोक अभियोजक पद पर नियुक्त किये जाने पर स्वागत समारोह आयोजित

लोक अभियोजक पद पर नियुक्त किये जाने पर स्वागत समारोह आयोजित

By RAJKISHOR K | June 9, 2025 9:39 PM

कटिहार जिला अधिवक्ता परिषद की कटिहार शाखा की ओर से नवनियुक्त लोक अभियोजक जगदीश प्रसाद साह का स्वागत किया गया. आंबेडकर चौक स्थित परिषद कार्यालय में उन्हें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने फूल माला देकर उनका सम्मान किया. बिहार प्रदेश अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से एक सक्षम और सशक्त लोक अभियोजक रूप में अधिवक्ता जगदीश प्रसाद साह को नियुक्त किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि वे इस पद के लिए सशक्त एवं सक्षम उम्मीदवार थे. अधिवक्ता परिषद के सुमन कुमार झा ने कहा कि उन्हें आशा है कि लोक अभियोजक के रूप में श्री साह सरकार का पक्ष मजबूती से रखेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता परिषद से जुड़े अधिवक्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है