युवक के लापता बारमदगी की लगायी गुहार
युवक के लापता बारमदगी की लगायी गुहार
आजमनगर थाना क्षेत्र के तैघड़ा पंचायत के हरलगा बाजेतपुर वार्ड नंबर 8 निवासी मो सोनू 25 वर्ष पिता हारुन अपने घर से दो मार्च को शिमला ठेकेदारी करने गया था. घर के लोगों से आखिरी बात 16 मार्च को हुई थी. बातचीत सोनू ने अपने परिजनों को बताया की मैं दिल्ली काम के सिलसिले में आया हूं. फिर 17 मार्च को किसी एक व्यक्ति ने दूरभाष पर सोनू के बारे में पूछाताछ करते हुए कहा कि कि सोनू नामक व्यक्ति रिया उर्फ रोहेना नाज़ नाम की लड़की के साथ ग़ायब है. अगर आप लोगों को इसकी जानकारी मेले तो सूचना दें. परिजनों में खौफ का माहौल बना हुआ है. सोनू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण परिजनों में घबराहट बढ़ती जा रही है. माता एवं पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ भाई ने सालमारी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है की जल्द से जल्द सालमारी पुलिस से छानबीन करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
