14 सूत्री मांगों को लेकर चार दिवसीय हड़ताल पर अरबन की एएनएम

अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर अरबन की एएनएम मंगलवार से चार दिवसीय हड़ताल पर चली गयी.

By RAJKISHOR K | September 16, 2025 7:35 PM

कटिहार. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बिहार राज्य संविदागत एएनएम संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर अरबन की एएनएम मंगलवार से चार दिवसीय हड़ताल पर चली गयी. मंगलवार को अर्बन में कार्यरत सभी एएनएम अपनी मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा. मौके पर सभी एएनएम ने कहा कि हम सभी अर्बन एएनएम के साथ भेदभाव किया जा रहा है. साफ तौर पर हमें समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए. एएनएम ने कहा कि हमारी मांगें है कि अरबन संविदागत एएनएम को अविलंब वेतन पुनरीक्षण कर मानदेय का भुगतान किया जाय, हर माह के अंतिम तिथि को मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाय. बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक-135, 28 अगस्त 2025 में संशोधित कर संविदागत अरबन 865 एएनएम का नाम अंकित किया जाय. संविदागत अरबन एएनएम को प्राकृतिक अवकाश, उपार्जित अवकाश एवं अन्य अवकाशों का लाभ दिया जाय. नियमित नियुक्ति होने तक न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26 हजार रुपये भूतलक्षी प्रभाव से भुगतान किया जाय. राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा संविदागत एएनएम को भुगतान किये गये. 35 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी का लाभ 865 संविदागत एएनएम को 04/22 से दिया जाय. पूर्व का बकाया मानदेय का भुगतान अविलम्ब किया जाय. हर संस्थान पर टीकाकरण हेतु दो एएनएम की व्यवस्था कराये जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. इस अवसर पर एएनएम स्वाति कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशिता कुमारी, रानी कुमारी, दीपमाता कुमारी, सुमन कुमारी, मिताली सिंहा, डेजी कुमारी, रूपम रानी, उषा कुमारी, साजन कुमारी, रेखा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है