फलका प्रखंड से दूसरी बार सर्वसम्मति से राजद अध्यक्ष बने अनिसूर रहमान
फलका प्रखंड से दूसरी बार सर्वसम्मति से राजद अध्यक्ष बने अनिसूर रहमान
फलका फलका प्रखंड स्थित राजद प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल यादव ने की. जो इस बार प्रखंड चुनाव के पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. बैठक में सर्वसम्मति से अनिसूर रहमान को दूसरी बार फलका प्रखंड राजद अध्यक्ष चुना गया. शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकमत होकर अनिसूर रहमान के नेतृत्व पर भरोसा जताया. पर्यवेक्षक गोपाल यादव ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अनिसूर रहमान का अब तक का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है. पार्टी को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राजद फलका प्रखंड में और अधिक सशक्त होगी. नवनियुक्त अध्यक्ष अनिसूर रहमान ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता मनोहर प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव जाहिद, कोढ़ा विधान सभा संगठन प्रभारी भोला पासवान, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, राजद नेता दिलीप यादव, इस्तियाक, फुरकान आलम, अनिल पासवान, त्रिभुवन पटेल, युवा अध्यक्ष अजित कुमार, मतलूब आलम, आरिफ, व्यजुल हक, फ़सी अहमद जलील खान अब्दुल कुद्दूस, आसिफ अकबल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
