लाखों से बना आंगनबाड़ी केंद्र का भवन खंडहर में तब्दील
लाखों से बना आंगनबाड़ी केंद्र का भवन खंडहर में तब्दील
प्राणपुर साहजा पंचायत की बरबिट्टा झौआ गांव में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के पूर्व खंडहर में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन दस वर्ष पूर्व लाखों रुपए कि लागत जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पठन-पाठन कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक सौ चार का बिहार सरकार के द्वारा निर्माण कराया गया था. बिचौलिया और सामेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के मिलीभगत से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सेविका अपने ही घर पर कर रही है. इधर केन्द्र संचालन के पूर्व खंडहर में तब्दील हो गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर भवन में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालन कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
