आग लगने से घर का सारा समान जलकर राख, तीन लाख का नुकसान

आग लगने से घर का सारा समान जलकर राख, तीन लाख का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:40 PM

प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत के वार्ड-12 रोशना गांव के एक घर में अचानक आग लगने से भारी क्षति पहुंची है. अग्नि पीड़ित संफुल सिंह पिता मेशू सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि तकरीबन आठ बजे पक्का मकान में अचानक आग लगने से घर का खिड़की, केवाड़ी, पलंग, वस्त्र, अनाज, बर्तन आग बुझाने के पूर्व जलकर राख हो गया. तकरीबन तीन लाख रुपए की क्षति पहुंची है. अग्नि पीड़ित परिवार ने शीघ्र जांच कर जिला पदाधिकारी कटिहार से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है