कदवा का चौमुखी विकास हमारी प्राथमिकता में, गोस्वामी
कदवा का चौमुखी विकास हमारी प्राथमिकता में, गोस्वामी
कदवा कदवा से निर्वाचित विधायक दुलालचंद गोस्वामी जीत के बाद आमलोगों से मिलकर आभार प्रकट कर रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, कदवा का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सबसे पहले क्षेत्र की सड़क, पुल- पुलिया को दुरुस्त करना तथा क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. ताकि क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय जाने में कोई कठिनाई ना हो. कहा, यह जीत गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम व आमलोगों के विश्वास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास व सम्मान के साथ लोगों ने उन्हें चुना है. उनका कर्ज वे पांच वर्षों में पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र के विकास कार्यो में लगाकर चुकायेंगे. उन्होंने कहा कि आमलोगों से जुड़े कार्यों के समाधान तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
