एसआईआर के बाद वृहद पैमाने पर मतदाताओं की हुई छंटनी : राजद

कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में व्यापक रूप से गड़बड़ी हुई है. लोगों को समझ नहीं आ रही है कि कैसे उनका नाम सूची में आ पायेगा.

By RAJKISHOR K | August 12, 2025 8:02 PM

कटिहार. कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में व्यापक रूप से गड़बड़ी हुई है. लोगों को समझ नहीं आ रही है कि कैसे उनका नाम सूची में आ पायेगा. मतदाता बचाओ अभियान राजद आपके द्वार कार्यक्रम राजद नेता समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में जारी है. शहर के वार्ड नंबर 42 में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन के बाद डॉक्यूमेंट्स के सवाल पर गरीब अशिक्षित रोज कमाने खाने वाले लोगों के मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी हुई है. दर्जनों लोगों का नाम एसआईआर में नहीं है. बूथ नंबर 210 एवं 2011 जीवित लोगों का नाम नहीं है. कई लोगों का ईपिक नंबर किसी दूसरे के नाम पर दर्शा दिये जाने से अलग परेशानी है. कार्यक्रम के उपरांत मतदाता बचाओ देश बचाओ भाजपा भगाओ के नारे भी लगे. कुणाल ने बताया कि राजद द्वारा शिविर लगाया गया. जिसमें 10 राजद कार्यकर्ता ऑनलाइन गहन जांच कर इस मामले को उजागर किया. उन्होंने बताया कि न सिर्फ निर्वाचक को यह परेशानी है. बीएलओ भी हाथ खड़ा करने को मजबूर हो रहे हैं. राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयुक्त साजिश कर रही हैं. मतदाता सूची में हेराफेरी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2003 का टर्म ऑफ कंडिशन लोगों बड़ी समस्या बन गयी है. कुणाल ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोगों का नाम चिन्हित कर हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कटिहार विधान सभा क्षेत्र में मतदाता साजिश के तहत हटाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सत्तर बूथों को चिह्नित कर राजद एसआईआर रिपोर्ट का गहन जांच कर चुकी है. जिन मतदाताओं का नाम स्थानीय एवं जीवित रहते काटा गया है. उनको साथ रखकर आंदोलन होगा. इस अवसर पर राजद नेता प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, बिनोद यादव, अशोक झा, जिलानी, गुड्डू खान, अंकित मंडल सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है